विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देश में बढ़ती जा रही हिंसा करने वालों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने गए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दो शुक्रवार से देखा जा रहा है बहन नूपुर शर्मा द्वारा जो बयान दिया गया उसको लेकर हर जुमे की नमाज के बाद मे मंदिरो, हिंदुओं के घरों और दुकानों पर पथराव आगजनी की घटना कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बिगाड़ने का प्रयास जिहादी मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है।
हम इस्लामिक जिहाद का पूर्णतः विरोध करते हैं और प्रशासन से निवेदन करते हैं ऐसे बयान देने वाले पर कार्यवाही की जाए।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम देशभर में ज्ञापन दिया जा रहा है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो बजरंग दल सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।