बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। समय पर वेतन दिए जाने और बिना कटौती के पूर्ण वेतन का भुगतान किए जाने की मांग,जिले भर के संदीपनी(सीएम राईज) विद्यालय में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी ने की है। कर्मचारियों ने मांग की है कि वेतन में की जा रही मनमानी कटौती को रोका जाए और समय पर पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें। अपनी इसी मांग को लेकर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संचालित संदीपनी (सीएम राईज) विद्यालयों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें उन्होंने वेतन में की गई कटौती को वापस दिलाने, जीएसटी, कंपनी चार्ज सहित अन्य प्रकार कि,की जा रही मनमानी कटौती को बंद किए जाने की मांग की है।
वेतन में 3,500 रुपए की कटौती
कर्मचारियों ने बताया कि पहले उनकी नियुक्ति एम.पी. कॉर्न कंपनी के माध्यम से हुई थी, जिसके तहत मार्च माह में उन्हें 12,315 रूपये का वेतन उनके खातों में प्राप्त हुआ था। लेकिन अप्रैल माह में कंपनी बदलकर सेडमेप हो गई, जिसके माध्यम से उन्हें मात्र 8,816 रूपये का वेतन दिया गया।इस प्रकार वेतन में लगभग 3,500 रूपये की कटौती की गई, जबकि उन्होंने पूरे दिन कार्य किया था।कर्मचारियों ने सवाल उठाया कि बिना पूर्व सूचना या स्पष्टीकरण के इतनी बड़ी राशि क्यों काटी गई।
100 से अधिक कर्मचारी हुए पर प्रभावित
बताया गया कि जिले भर में करीब 10 संदीपनी स्कूलों में 100 से अधिक कर्मचारी पदस्थ है।सभी के वेतन में कटौती की गई है।जिससे सभी कर्मचारी प्रभावित हुए है।कर्मचारी लोकेंद्र बिसेन सहित अन्य ने बताया कि जिले के 10 सांदीपनि विद्यालयों मे प्रति विघालय में लगभग 10 से 12 कर्मचारी पदस्थ है।सभी विद्यालय के कर्मचारी इस कटौती से प्रभावित हुए हैं। सभी कर्मचारी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आउटसोर्स माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं।
समय पर भुगतान और जांच की मांग
कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उनके वेतन भुगतान में की गई कटौती की निष्पक्ष जांच कराई जाए और भविष्य में समय पर पूरा वेतन मिले। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि जब तक कटौती का कारण स्पष्ट नहीं होता, तब तक ऐसी कोई कार्रवाई न की जाए जिससे उनका जीवन यापन संकट में पड़े।कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने आग्रह किया कि इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान निकाला जाए।
घर चलाना हुआ मुश्किल-लोकेंद्र बिसेन
उक्त मांग को लेकर अन्य आउटसोर्स कर्मचारियो के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी लोकेश बिसेन ने बताया कि, नई कंपनी द्वारा पेमेंट काटा जा रहा है। जिसके चलते हमें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे घर की जरूरते पूरी नहीं हो पा रही है। यह समझ नहीं आ रहा है कि इतनी महंगाई में हम घर कैसे चलाएं वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई के बीच इतनी कम राशि में परिवार का संचालन करना अत्यंत कठिन है। वेतन में अचानक इतनी बड़ी कटौती से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।










































