आपको चर्चित वेबसीरीज ‘पंचायत’ वेबसीरीज की फुलेरा गांव की टंकी याद होगी, जिसमें सरपंच की बेटी रिंकी और ग्राम सचिव अभिषेक त्रिपाठी की पहली मुलाकात हुई थी। दो युवाओं की निगाहें चार होने का यह दृश्य और इसके साथ ही फुलेरा की टंकी लोगों के मानस पटल पर अंकित हो गई है। वेबसीरीज में यूपी के बलिया जिले के जिस फुलेरा पंचायत का द्श्य दिखाया गया है। असल में वह मप्र में राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले के महोड़िया गांव का है। द्श्य में बार-बार दिखाई गई पानी की टंकी वास्तव में यहां के ग्रामीणों के लिए एक शो-पीस ही है। यह गांव सीहोर जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर है। 3200 की आबादी वाले इस गांव में आज तक नल से पीने के पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है।
तीन साल पहले टंकी बनी, लेकिन नल नहीं लगे। यहां के लोग पानी के लिए भटकते हैं। कई परिवार पानी के लिए टैंकर पर निर्भर है। वहीं कुछ परिवारों में महिलाएं एक किमी दूर स्थित गांव से सिर पर पानी रखकर लाती हैं। यहां बोरवेल और कुआं भी है लेकिन उसमें पानी नहीं है। यदि कुछ में भी तो उसमें खारापन अधिक है, जिसे पीने के लिए उपयोग नहीं कर सकते। नवदुनिया के संवाददाता ने पंचायत के वास्तविक सरपंच और सचिव से बातचीत कर वहां की समस्याओं को जाना।