वैश्य समाज नगर सभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

0

रंगों के महापर्व होली के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आए दिनों होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जहां इस आयोजन के माध्यम से समाज संगठन को एकत्र कर सामूहिक रूप से होली का आयोजन कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वैश्य समाज नगर सभा द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए।अयोध्यावासी वैश्य समाज नगर सभा बालाघाट नई कार्यकारणी समिति द्वारा रविवार को स्थानीय शंकर घाट प्रांगण में सुबह 10 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ सामाजिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सामाजिक बंधुओ ने न सिर्फ सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का संगीतमय वर्णन किया।बल्कि समाज संगठन को लेकर पदाधिकारी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए ।तो वही सभी ने एक दूसरे पर रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी। वही छोटों ने बड़े बुजुर्गों के पांव छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकर घाट में आयोजित इन विभिन्न कार्यक्रमों के बाद प्रसाद वितरण व सामूहिक भोज के साथ देर शाम कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर आयोजक समिति पदाधिकारी सदस्य दिलीप गुप्ता, अनंत अवधवाल, सौरभ अवधिया, राजेश अवधवाल, रजत बघेल, राजा गुप्ता, मयंक गुप्ता, एवम समस्त नई कार्यकारणी समिति पदाधिकारी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में समाज संगठन से जुड़े युवा महिलाएं , बुजुर्ग व बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here