वॉर्नर ने ऑस्ट्रलियाई टीम में शामिल टिम को सराहा

0

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रलियाई टीम में शामिल सिंगापुर मूल के बल्लेबाज टिम डेविड की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि टी20 विश्वकप के लिए उसे टीम में शामिल करने से टीम को लाभ होगा। वॉर्नर के अनुसार टिम 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में अंतर पैदा कर सकते हैं। डेविड को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग में टिम को मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपने साथ 8.25 करोड़ रुपये में शामिला किया था। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले सत्र के 8 मैचों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। टिम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों पर 42 रन की मैच विजेता पारी खेली। डेविड की इस पारी को देखकर वॉर्नर भी खुश नजर आए। वॉर्नर ने कहा, ‘ अब वह हमारी टीम का हिस्सा हैं। उन्हें ईश्वर ने भेजा है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। उनके पास पॉवर हिटिंग की क्षमता है। उनके आने से हमारा मध्य क्रम अच्छा हुआ है। उनकी लंबाई और मजबूती को देखते हुए उन्हें यह गेम सूट करता है।’ 26 साल के टिम ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी साल सितंबर में भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में पदर्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here