‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले तोड़ा ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड, इतने करोड़ में बन रही है ऋतिक की फिल्म

0

War 2 Budget: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की लीड रोल वाली फिल्म वॉर 2 (War 2) इन दिनों कफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में फिल्म वॉर 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिले। इन सब से बीच अब फिल्म वॉर 2 के बजट को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म वॉर 2 का बजट इतने करोड़ रुपये का होने वाला है।

इतने करोड़ में बन रही है ‘वॉर 2’

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर के बाद अब बजट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये का है। इस बजट के साथ ये भारत की सबसे महंगी स्पाई थ्रिलर बन गई है, जिसने पठान (Pathaan) (325 करोड़) और टाइगर 3 (Tiger 3) (350 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि फिल्म में इस बार एक अलग ही लेवल देखने को मिलने वाला है।

सितारों को मिली इतनी फीस

फिल्म वॉर 2 के बजट के साथ स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म वॉर 2 के लिए जूनियर एनटीआर बतौर फीस 70 करोड़ रुपये ले रहे हैं, तो वहीं ऋतिक रोशन की फीस 50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ऋतिक रोशन फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को 15 करोड़ रुपये और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को 30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम मिली है। ऋतिक रोशन की ये फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here