‘वॉर 2’ में बॉबी देओल का खलनायक अवतार देख लोगों को लगा 440 का झटका, ‘अल्फा’ को लेकर मिला तगड़ा हिंट

0

‘वॉर 2’ भले ही सिनेमाघरों में अभी-अभी रिलीज हुई हो, लेकिन चर्चा अब क्रेडिट रोल के बाद क्या होता है, इस पर बेस्ड हो गई है। फिल्म की टीम के बार-बार स्पॉइलर से बचने की अपील के बावजूद, एक पोस्ट-क्रेडिट सीन ऑनलाइन आ गया है और यह फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया है। स्पॉइलर अलर्ट में ‘वॉर 2’ की कहानी और स्पॉइलर के बारे में जानकारी दी गई है।

वायरल हो रही क्लिप में बॉबी देओल को आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की आगामी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ के विलन के रोल में दिखाया गया है। इस छोटे से सीन में, बॉबी का किरदार एक छोटी बच्ची के हाथ पर एक एजेंसी का लोगो बनाता हुआ दिखाई देता है, बॉबी के इस सीन को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं।

वॉर 2′ में बॉबी देओल

कई लोगों का मानना है कि यह छोटी बच्ची आलिया के बचपन का किरदार निभा रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- #War2 का सबसे बड़ा धमाका? #बॉबी देओल का स्पाई यूनिवर्स डेब्यू! न #टाइगर, न #पठान – आदित्य चोपड़ा कैमियो छोड़ रहे हैं और बॉबी के लिए एक बेहतरीन खलनायक की एंट्री है। एक ट्वीट में लिखा था- बॉबी देओल वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के विलन के रोल में, वाह।


आलिया भट्ट ने दिया था हिंट

आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम स्टोरी की बदौलत अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी झलक फिल्म में दिखेगी। फिल्म के ट्रेलर को दोबारा पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मजेदार, 14 तारीख को मिलते हैं। मेरे पास एक सिनेमा में।’ इसे ही फैंस ने आलिया का इशारा समझा था कि उनकी झलक फिल्म में दिखेगी।

‘वॉर 2’ पर रिएक्शन

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और शरवरी दोनों को पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक कैमियो में दिखाई देने के लिए लिया गया था। इस बीच ‘वॉर 2’ की बात करें तो फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here