बीती रात नगर के कालीपुतली चौक स्थित शंकर रेस्टारेंट में तीन युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ कर दिया। ये सभी युवक तलवार, लठ और हाथ मे पेट्रोल लेकर पहुचे थे। इस दौराम उन्होंने रेस्टारेंट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसके बाद तलवार चलाते हुये तोड़फोड़ की साथ ही वहा पेट्रोल छिड़क दिया। इस घटना से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गई। रात्रि में ही रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा कर्मचारियों के साथ कोतवाली थाना पहुचकर इसकी शिकायत पुलिस में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेस्टारेंट वार्ड नम्बर 22 के निवर्तमान पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य संतोष जैसवाल का है। यह घटना रविवार की रात्रि में करीब 11 बजे की बताई जा रही है। रात्रि के समय मे दो लोग खाना खाने आये थे उनके द्वारा होटल के कर्मचारियों के साथ अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा था।
रेस्टारेंट के मालिक द्वारा खाना खाकर उन्हें जाने के लिये कहा गया, तो वे दोनों युवक आक्रोशित हो उठे और होटल के मालिक संतोष जायसवाल को ही अपशब्द का प्रयोग करते हुए धमकी देते हुये चले गए।
उसके बाद जब होटल के मालिक संतोष जायसवाल अपने घर गए उसके बाद वे दोनों युवक अन्य एक साथी को लेकर तलवार पेट्रोल के साथ शंकर रेस्टोरेंट में आए और होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुये होटल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

वही इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा रेस्टारेंट के कर्मचारी द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी विक्रांत चतुर्वेदी सहित दो अन्य युवको के खिलाफ धारा 427, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है।