शंकर शाह और रघुनाथ शाह का 164 वां बलिदान दिवस मनाया

0

शनिवार को देश के दो महान क्रांतिकारी शंकर शाह और रघुनाथ शाह का 164 वां बलिदान दिवस जिले भर में मनाया गया इस दौरान बैहर तहसील के आमगांव और बम्हनी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बैहर तहसील के आम गांव में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद सर्किल आमगांव द्वारा शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक चरण और स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस दौरान राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने कैसे और किस स्थिति में अंग्रेजो के 52 वी रेजीमेंट के कमांडर क्लर्क ने तोप के मुहाने पर बांध कर उड़ा दिया था इस पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया गया।

इसी तरह बैहर तहसील के बम्हनी गांव के शंकर शाह चौक पर 52 गढ़ सेवा समिति बैहर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान आम सभा और कलश यात्रा भी निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here