यहां मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक खास क्लब में शामिल हो गये है। अय्यर ने इस मैच में 103 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए। वह इस मैदान पर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले यहां साल 2019 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 जबकि 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रन बनाये थे। श्रेयस इस मैदान पर शतक लगाने विश्व के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यहां श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और उस्मान ख्वाजा ने भी शतक लगाये थे। एकदिवसीय क्रिकेट में इस साल अय्यर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अभी तक एक शतक और चार अर्धशतक लगाकर कुल 458 रन बनाये हैं।