बालाघाट/ शराब के नशे में पिता द्वारा डांट फटकार लगाने से गुस्साये एक युवक ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। यह युवक निकेश पिता शिवलाल मरावी 17 वर्ष ग्राम कछुरना थाना लामता निवासी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकेश मरावी खेती किसानी करता है। निकेश ने पिछले वर्ष कक्षा नवी की पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया था। 12 अगस्त को 3:00 बजे करीब निकेश अपने घर में था। उसी समय उसका पिता शिवलाल और मां गांव से ही शराब पीकर घर आए और घर में किसी बात को लेकर दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे थे। निकेश ने उन्हें लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। तभी निकेश को उसके पिता ने डांट फटकार लगा दिया था। जिसके मानसिक तनाव में आकर निकेश ने घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया और खाट में सो गया था। निकेश को कीटनाशक दवाई का सेवन करते हुए उसकी माँ ने देखी और रोने लगी, रोते हुए घर के बाहर निकली ।आवाज सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग आए तब निकेश को उसके दोस्त रवि मरकाम और तपेश उइके ने मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। बताया गया है कि निकेश का पिता शिवलाल मरावी आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता है। जिसके कारण घर में परिवार वालों को परेशानी होती रहती है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक सूर्यकांत मरकाम ने निकेश मरावी का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु घटना स्थल से संबंधित पुलिस थाना लामता भिजवा दी है।