4 फरवरी को शहर के अंबेडकर चौक स्थित उद्यान में जिले भर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, किसान संगठनों ने मिलकर एक बैठक आहूत की जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी संगठन मिलकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 6 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि बिल के विरोध में शहर के काली पुतली चौक में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व जनपद अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने बताया कि 26 जनवरी को किसानों द्वारा को कोसमी पंचायत से शहर के काली पुतली चौक तक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था। जिसके बाद जिले के विभिन्न संगठनों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा संगठन बनाया और सभी ने केंद्र सरकार के कृषि बिल का विरोध करने के लिए योजना बनाई।