शहादत दिवस पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने निकाली रैली

0

अन्याय और अत्याचार के खिलाफ देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत मां के वीर सपूत शहीद ए आज़म शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव जी जैसे महान क्रांतिकारी की शहादत दिवस पर शनिवार 23 मार्च को क्रांतिकारी नेता पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में राम मनोहर लोहिया चौक से शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय तक कंकर मुंजारे और उनके साथियों द्वारा एक रैली निकाली गई। इस रैली में शहीद भगत सिंह अमर रहे राजगुरु सुखदेव जी अमर रहे इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माला अर्पण किया गया। इसके बाद रैली का समापन काली पुतली चौक पर किया गया। जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे एवं साथियों द्वारा एक सभा ली गई। जहां प्रमुख वक्ताओं ने आजादी के परवानों को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तो वही मौजूदा देश के हालातो पर भी उद्बोधन देते हुए केंद्र सरकार की जमकर निंदा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान, मोनू पटेल, राकेश तिवड़े, देवेंद्र पिछोडे, काशीराम मोहरे, रवि कुथे, राजू उइके, विनोद पांडव, श्याम सुलाखे, दयाल पिछोड़े अमित शर्मा शिवम राहंगडाले, पवन लिल्हारे राजेंद्र लिल्हारे हेमराज नागपुरे पवन लिल्हारे, अमित सुलाखे, और दीपेश रंनगीरे सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

जब तक शरीर में जान है तब तक शहीदों को याद करते रहेंगे
शहादत दिवस पर नगर के काली पुतली चौक में आयोजित इस सभा का मंच संचालन जुनैद खान द्वारा किया गया। जहा राजा लिल्लारे सहज लाल उपवंशी और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने जनसभा को संबोधित किया वहीं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने संबोधन में बताया कि यह देश ,भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस शहीद अशफाक उल्ला राजगुरु सुखदेव चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी शहीदों की शहादत से आजाद हुआ है उन्होंने शहीदों की शहादत को याद करते हुए बताया कि हम हर साल 23 मार्च को शहादत दिवस और क्रांतिकारी समाजवादी नेता डॉ मनोहर लोहिया की जयंती पर इस कार्यक्रम को करते हैं और जब तक इस शरीर में जान है तब तक हम शहीदों को याद करते रहेंगे

मोदी की गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है
आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने देश में हो रहे अत्याचार अन्याय के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान अपने संबोधन में श्री मुंजारे ने बताया कि जिस तरह से किसान अपनी मांग कर रहे हैं कि एमएसपी लागू किया जाए तो देश की सरकार उन्हें ऐसे रोक रही है जैसे वह चीन और पाकिस्तान से आए हैं इससे या साबित होता है कि यह सरकार किसान व जन विरोधी सरकार है। उन्होंने मोदी की गारंटी को लेकर भी कहा कि मोदी की गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है ।धान और गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है जहां 450 रुपए में गैस मिलने वाली थी वहां भी जनता को नहीं दी जा रही है उन्होंने उन्होंने बताया कि इन 10 सालों में बेरोजगारी और महंगाई अपनी चरम सीमा पर है और निजीकरण इतना हावी हो गया है इस सरकार में हर चीज बेची जा रही है

इलेक्ट्रॉल बांड के जरिए फर्जी चंदा लेकर किया भृष्टाचार
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दों के कई प्रहार किए श्री मुंजारे ने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने को लेकर कहा कि आज चीन ने हमारे भारत पर आकर हमारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है और हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारे देश के किसानों से ही लड़ रहे हैं लगता है मोदी जी के सीना 36 इंच का हो गया है मोदी जी के न खाऊंगा ना खाने दूंगा पर उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉल बांड में जैसे फर्जी तरीके से अवैध चंदा जमा किया है उसे यहां अब स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार कितनी भ्रष्ट सरकार है।इसके अलावा उन्होंने अन्य गंभीर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here