शादी में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल

0

भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड गांगुलपारा घाटी के नीचे शराब के नशे में लहराते हुये मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने सामने आ रही मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से एक मोटरसाइकिल में सवार पति-पत्नी घायल हो गये। 3 फरवरी 4:30 करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों पति-पत्नी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल में पोंडी उकवा से शादी में शामिल होने के लिए बिरसोला जा रहे थे
दोनों घायल घनश्याम पिता मेहतरलाल कावरे 40 साल ग्राम पोंडी उकवा और उनकी पत्नी श्रीमती रंगीला बाई पति घनश्याम कावरे 38 साल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम कावरे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। जिनकी रिश्तेदार ग्राम बिरसोला लालबर्रा में है। 3 फरवरी को घनश्याम कावरे अपनी पत्नी रंगीला कावरे और बेटे यश कारे 10 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम पोंडी उकवा से बरसोला अपने रिस्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी बैहर रोड गांगुलपारा घाट के नीचे बालाघाट की ओर से शराब में धुत दो युवक मोटरसाइकिल लहराते हुए उकवा की ओर जा रहे थे। जिन्होंने मोटरसाइकिल लहराते चलाते हुए घनश्याम कावरे की मोटर साइकिल को ठोस मार दी
मोटरसाइकिल की ठोकर से घनश्याम कावरे और उनकी पत्नी रंगीला कावरे घायल हो गई ।जबकि बेटे यश कावरे को कोई चोट नहीं आई। दोनों घायल पति-पत्नी को 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here