विकासखंड करंजिया अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में पंचायत भवन के आसपास मेन रोड के बाजार परिसर में लगभग एक सप्ताह से दिन ढलने के बाद से देर रात तक पेडों के बीच से पत्थर गिर रहे हैं। क्रिकेट बाल के आकार के पत्थर व ईंट के टुकड़े आने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया हैं। इस मामले की सूचना गाड़ासरई थाना में भी दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पत्थर आने की दिशा में क्षेत्र का मुआयना किया हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस पत्थरबाजी के पीछे किसका हाथ है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है।
पत्थर से तिरपाल तक फट गया
कस्बा के वयोवृद्घ नागरिक कोमल चंद जैन ने रविवार को चर्चा में बताया कि लगभग एक सप्ताह से ऐसा चल रहा हैं। प्रारंभ में बच्चों ने बताया तो लगा था कोई अंजाने में ऐसी हरकत कर रहा होगा, लेकिन अब तो क्रम बना गया हैं। उन्होंने बताया कि ये पत्थर कभी घर के टीन शेड में पड़ते हैं तो कभी दुकान के सामने लगे तिरपाल में धड़ाम से गिरता हैं। पत्थरों के कारण तिरपाल में बड़े छेद हो गए हैं। मजबूरन वो शाम 6 बजे से ही दुकान बंद कर घर चले जाते हैं। रामभरोसे साहू ने बताया कि उसके घर के सामने भी निरंतर पत्थर आने की घटना घट रही हैं। उसका पूरा परिवार इस तरह पत्थर गिरने से डरा सहमा है।
शाम होते ही सूनी हो जाती हैं सड़क
घटनास्थल के समीप फुटपाथ पर आलूबड़ा व चाय दुकान का संचालन करने वाले रोशन बनवासी ने बताया कि जब से मेन रोड में पत्थर गिर रहे हैं, तभी से उसके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। शाम होते ही घटना स्थल के पास सुनसान हो जाता हैं। मनिहारी दुकान के संचालक नर्बदा शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर कस्बा में जिस तरह दहशत का माहौल बढ़ रहा है उस लिहाज से घटना का शीघ्र पटाक्षेप होना जरूरी हो गया हैं।
मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बचा
कस्बा के होटल संचालक रोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार को रात्रि में लगभग आठ बजे के करीब एक मोटरसाइकिल मेन रोड से गुजर रही थी। उसी दरमियान एक पत्थर वाहन के ऊपर गिरा। उस समय वाहन की रफ्तार धीमी थी फिर भी वह हड़बड़ा गया। बताया गया कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। कस्बा के व्यवसायी बालजी सलूजा ने बताया कि शनिवार को तो रात्रि में 11 बजे तक उनके घर के सामने पत्थर फेंका गया। इस संबंध में लोगों ने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।










































