शासकीय महाविद्यालयीन शिक्षक संघ ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

बैतुल जिले में स्थित शासकीय जेएच महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक (संस्कृत विषय) डॉ. नीरज धाकड़ के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से प्रदेशभर के शासकीय महाविद्यालयों में पदस्थ प्राचार्य एवं प्राध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है और उक्त घटना की निंदा करते हुए मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही है। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने शासकीय महाविद्यालयीय शिक्षक संघ एवं म.प्र. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के बैनर तले १८ जून को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर शासकीय जेएच महाविद्यालय बैतुल के सहायक प्राध्यापक के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। आपकों बता दे कि १४ जून को शासकीय जे.एच. महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉ. नीरज धाकड़ अपना कार्य कर रहे थे तभी अचानक ४-५ बदमाश महाविद्यालय में घुसकर और उन्होंने श्री धाकड़ की आंखों में मिर्ची डालकर उनके साथ लाठी व डंडे से मारपीट की जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये है और इस मारपीट से उनके हाथ-पैर फ्रेक्चर हो चुके है एवं सिर में भी गंभीर चोट आई है। इस तरह से असामाजिक तत्वों के द्वारा शासकीय जेएच महाविद्यालय बैतुल में घुसकर दिन-दहाड़े मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जिससे प्रदेशभर के शासकीय महाविद्यालयों में पदस्थ प्राचार्य एवं प्राध्यापकों व अन्य कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और सहायक प्राध्यापक के साथ मारपीट की घटना के विरोध में एवं आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। ताकि इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो। चर्चा में शासकीय महाविद्यालयीन संघ एवं म.प्र. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि १४ जून को शासकीय जेएच महाविद्यालय बैतुल के सहायक प्राध्यापक (संस्कृत विषय) के डॉ. नीरज धाकड़ महाविद्यालय में कार्य कर रहे थे तभी ४ से ५ असामाजिक बदमाश महाविद्यालय में घुसकर उनके आंखों में मिर्ची झोंककर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिये है और इस मारपीट की घटना से सहायक प्राध्यापक का दोनों हाथ, पैर फ्रैक्चर हो चुका है एवं यह पूरा घटना क्रम महाविद्यालय के सीसीटीव्ही कैमरों में भी कैद हो चुका है जिसमें स्पष्ट रूप सहायक प्राध्यापक के साथ हुई मारपीट की पूरी घटना दिखाई दे रही है। साथ ही यह भी बताया कि इस तरह की घटना अनेक महाविद्यालय में घटित हो चुकी है और अधिकांश महाविद्यालयों में बाहरी असामाजिक तत्वों के द्वारा प्राध्यापकों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। लेकिन प्राध्यापक डर की वजह से कानूनी कार्यवाही नही करते है। बैतुल के महाविद्यालय में घटित हुई घटना से प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में दहशत का माहौल है और प्राध्यापक के साथ महाविद्यालय में घुसकर की गई मारपीट की घटना निंदनीय है जिसका हमारा संघ कड़ा विरोध करता है और शासन-प्रशासन से मांग है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको दृष्टिगट रखते हुए उक्त घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here