शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड के विद्यार्थियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

0

छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के पोर्टल में प्रदर्शित हो रहे परीक्षा परिणामों में लगातार देखी जा रही अनियमितता का त्वरित निराकरण किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को डॉ सुधांवसिंह नेताम शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड के विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा मचाते हुए कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर गलत परीक्षा परिणाम जारी करने और जारी किए गए परीक्षा परिणाम में लगातार परिवर्तन किए जाने का आरोप लगाते हुए इसका समाधान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के पोर्टल में परीक्षा परिणाम नहीं दिख रहा है, जब भी दिखता है बार बार परीक्षा परिणाम परिवर्तित किया जा रहा है। किसी विद्यार्थी को कभी पास तो कभी फेल दिखाया जा रहा है तो कभी उसी बच्चे को पूरक दिखाया जा रहा है ।वहीं सीसी के अंक भी लगातार परिवर्तित किए जा रहे हैं वहीं कुछ छात्रों को बहुत कम अंक दिए गए हैं तो कई छात्रों को एक अंक भी नहीं मिला है इसके अलावा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है कुछ बच्चों का परीक्षा परिणाम आया है तो कुछ परीक्षा कुछ बच्चों का परीक्षा परिणाम अब तक नहीं आया है, जो परीक्षा परिणाम आया है उसमें किसी को पास किया गया है तो किसी को फेल कर दिया गया है तो किसी के अंक ही नहीं दिखा रहे हैं हम चाहते हैं कि जो बच्चे फेल हुए हैं उन बच्चों की मार्कशीट का पुणे मूल्यांकन किया जाए और संतोषजनक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए यदि विद्यार्थियों की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता तो मलाजखंड कॉलेज के सभी विद्यार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

छात्र-छात्रायें आंदोलन करने के लिये बाध्य होगे- कमलेश राणे
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मलाजखंड कॉलेज के छात्र कमलेश राणे छात्र ने बताया कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित के साथ ही आक्रोशित हैं। हमने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर बार बार रिजल्ट का स्टेटस चेंज हो रहा है ,रिजल्ट में देरी,पोर्टल पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं बताना इन सभी समस्यों के निराकरण के लिए मांग की हैं।। जिसमें परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। कई ऐसे छात्र हैं जिनके नम्बर अच्छे हैं लेकिन सीट में फेल बताया जा रहा हैं या पूरक बतायी जा रही हैं। कुछ छात्रों का रिजल्ट ही दिखाई नहीं दे रहा है। इस तरह के रिजल्ट मैं अनुत्तीर्ण बताना गलत है ।हमारी मांग है कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में रिजल्ट जारी करने में कई तरह की खामियां व लापरवाही बरती गई हैं। जिसके चलते हमारी मांग हैं कि यूनिवर्सिटी हमारा रिजल्ट में सुधार कर दिया जाए । किसी का रिजल्ट शो नहीं हो रहा है तो किसी का रिजल्ट में अनुत्तीर्ण बता दिया गया है या फिर कईयों को अनुपस्थित दिखा दिया गया है। चूंकि छात्र-छात्राओं ने अच्छी पढ़ाई करते हुये परीक्षा दी है। रिजल्ट भी अच्छे आने को पूरी उम्मीद हैं।ऐसे में वह छात्र आगामी कक्षा में या अन्य स्थान पर पढ़ाई को लेकर प्रवेश नहीं ले पा रहा है। हमारी मांग हैं कि विश्वविद्यालय इस रिजल्ट में शीघ्र सुधार करें।रिजल्ट जारी करने में बड़ी लापरवाही बरती गई हैं। ये खामियां बता रही हैं कि परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर कालेज प्रबंधन से उन्होंने चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की हैं। हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही उनके रिजल्ट में सुधार करें अन्यथ छात्र-छात्रायें आंदोलन करने के लिये बाध्य होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here