वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंढक़ी के प्रेम नगर स्थित एकीकृत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में चारों तरफ अव्यवस्था बनी हुई है। जिससे छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां गंदगी और बीते दिनों हुई चोरी के साथ स्वीकृत कार्यों में भी लेट लतिफी ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बनी हुई है। जिसको लेकर लंबे समय से व्यवस्था बनाए जाने की मांग विद्यालय प्रबंधन से की जा रही है, किंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसका कारण है कि हर किसी को समस्या का सामना करते हुए शिक्षा अध्ययन एवं अध्यापन करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन से जल्द व्यवस्था बनाए जाने की मांग की जा रही है।
विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेंढक़ी के प्रेम नगर में एकीकृत शाला परिसर बना हुआ है। जहां पर शासकीय प्राथमिक ,शासकीय माध्यमिक ,शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय एक परिसर में ही स्थित है। जहां कक्षा १ से १२ तक संचालित की जाती है जिसमें ग्राम पंचायत मेंढक़ी सहित आसपास के विभिन्न ग्रामों के विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते हैं। उक्त विद्यालय में करीब ६०० से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा अध्ययन करते हैं जहां पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। जिससे उन्हें और उनके साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि पूरे परिसर में केवल नवीन भवन का वॉशरूम उपयोग होता है बाकी जगह अव्यवस्था है, भवन की छत से पानी टपकता है, प्राथमिक भवन में छत का प्लास्टर झड़ गया है, सरिया दिख रही है, रसोई घर भी खराब हो गया है। तो वहीं पुरानी बिल्डिंग में नीचे ऊपर भारी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ है इसी बीच कक्षाएं भी संचालित हो रही है। नवीन भवन में कक्षाओं के पास ही महिला, पुरुष और दिव्यांग वॉशरूम स्थित है वहां भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो वहीं बीते दिनों स्कूल में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात भी की गई। जिसमें उनके द्वारा छत में लगने वाले ९ पंखे ,१६ ट्यूबलाइट चोरी कर लिए गए परंतु इसमें कोई गेट का ताला चोरों के द्वारा नहीं तोड़ा गया। तो वहीं अन्य भवनों में भी वॉशरूम शौचालय की व्यवस्था है परंतु वहां पानी की व्यवस्था साफ सफ ाई नहीं होने के कारण वहां कोई जाना उचित नहीं समझ रहा है। उक्त विद्यालय में शिक्षा अध्ययन करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के द्वारा गंदगी की समस्या अपने पालकों को भी बताई गई है जिनमे विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उनके द्वारा शासन प्रशासन से बेहतर व्यवस्था बनाए जाने की मांग की जा रही है ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण शुद्ध हवा और पीने का शुद्ध पानी प्राप्त हो सके।
विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था ठीक नही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है-रणधीर बिसेन
ग्रामीण रणधीर बिसेन ने बताया कि ग्राम में बहुत सारे लोगों के द्वारा शिकायत आ रही है की स्कूल में बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं है प्रसाधन में गंदगी बनी रहती है परिसर में साफ सफ ाई नहीं है। यही अवस्थाओं के कारण गांव के दो.चार बच्चे टीसी लेकर दूसरे स्कूल जाने लगे हैं इसके पहले भी फ ोन के माध्यम से चर्चा हुई थी। जिसमें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा व्यवस्था बनाने की बात कही गई थी परंतु उसमें टालमटोल कर उसे वहीं छोड़ दिया गया। अभी १ लाख ७५ हजार रूपये पुराने भवन मरम्मत का स्वीकृत हुआ है जिसमें केवल पुताई देखने मिल रही है । कई जगह सलाखें निकल गई है स्कूल की हालत देखकर हमें बहुत आक्रोश आ रहा है। कबाड़ इधर.उधर पड़ा हुआ है कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू का डर लगा हुआ है हम यही चाहते हैं कि विद्यालय में स्वच्छता बनी रहे जो राशि आई है उसका सदुपयोग किया जायें।
विद्यालय की लापरवाही से चोरी हुई ,गंदगी का आलम है छात्र छात्रायें परेशान है-उपेंद्र बिसेन
जनभागीदारी अध्यक्ष उपेंद्र बिसेन ने बताया कि २ महीने पहले जन भागीदारी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि यह जो शौचालय वॉशरूम की समस्या है उसमें सुधार किया जाए किंतु वर्तमान तक कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई है। सभी भवन और उनमें स्थित वॉशरूम में अव्यवस्था व्याप्त है १ लाख ७५ हजार रुपए से माध्यमिक भवन के सुधार के लिए स्वीकृत हुआ है उसमें भी कोई कार्य की प्रगति समझ नहीं आ रही है। अभी ६ जुलाई को ९ पंख ,१६ ट्यूबलाइट चोरी हो गए किंतु गेट के ताले नहीं टूटे यह कैसी चोरी है इसमें विद्यालय की लापरवाही है जो यह चोरी हुई। अभी शासन ने वॉशरूम के लिए ७५ हजार रूपये दिए हैं वह भी काम देखने नहीं मिल रहा है। हमारे गांव सहित आसपास के ६०० विद्यार्थी यहां पढऩे आते हैं विद्यार्थी और शिक्षक एक ही वॉशरूम का उपयोग कर रहे हैं इससे भी गंदगी हो रही है बाकी वॉशरूम टूटे हुए हैं। जबकि विद्यालय को बता दिया गया है कि नए फंड आया हैं उससे कार्य करवाए बच्चों को व्यवस्था दे किंतु कोई ध्यान इधर नहीं दे रहा है।
इनका कहना है
चर्चा में बताया कि हमारे विद्यालय में उच्च कार्यालय के माध्यम से टेंडर लगाए गए थे। इसमें जिन्हें कार्य करना था तो उनके द्वारा भवन और शौचालय का कार्य नहीं किया गया है। जिसमें संबंधित से चर्चा कर उन्हें पत्र भी लिखा गया है परिसर में साफ सफाई हर सप्ताह करवाई जाती है किंतु इस सप्ताह नहीं करवाई गई है जो करवा दी जायेगी।
श्रीमती नंदा रंगारी प्रभारी प्राचार्य मेंढक़ी
चर्चा में बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वारासिवनी में हाल ही में मेरे द्वारा ज्वाइन किया गया है मुझे उक्त विषय की जानकारी नहीं है। यह मामला मेरे संज्ञान में आया है तो मौका निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्राचार्य को दिए जाएंगे।