बॉलीवुड की दीवा रानी मुखर्जी इनदिनों अपनी नई फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने अपने दिल के कई राज खोले। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें शाहरुख खान और आमिर खान के साथ रोमांस करने के दौरान घबराहट होती थी। क्योंकि उन्हें दोनों पर क्रश था। उन्हें देखकर ही रानी नर्वस हो जाती थीं।
रानी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत करने के दौरान बताया कि फिल्म गुलाम और कुछ कुछ होता है के दौरान आमिर और शाहरुख के साथ रोमांस करते समय वह घबराई हुई थीं। जब से उन्होंने कयामत से कयामत तक और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में देखा था, तभी से उनका उन पर क्रश था। इसलिए बाद में उनके साथ रोमांटिक सीन करते हुए उन्हें काफी अजीब लग रहा था। वह काफी नर्वस महसूस कर रही थीं।
आंखे मिलाने से भी कतराती थीं रानी
इतना ही नहीं शो पर रानी ने खुलासा किया कि वह आमिर खान के साथ रोमांटिक शूट करने को लेकर इतनी चिंतित थी कि वह उनसे सीधे तौर पर आंखे भी नहीं मिलाती थीं। उन्हें लगता था कि कहीं हकीकत में उन्हें आमिर से प्यार न हो जाए। इसलिए अक्सर वह आमिर से आंखे मिलाने में कतराती थीं।










































