शाहरुख के बेटे की रेव पार्टी में शामिल थी सागर की युवती !

0

मुंबई से गोवा जाने वाले जिस क्रूज पर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) की टीम ने छापा मारते हुए सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुछ युवाओं में हिरासत में लिया, उस रेव पार्टी में सागर की भी एक युवती के शामिल होने की भी खबर है। फिलहाल एनबीसी रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। मुंबई के क्रूज में चल रही रेव पार्टी में शामिल लोगों में सागर की युवती का नाम और उसकी फोटो रविवार शाम से शहर के इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई। हालांकि नवदुनिया इसकी पुष्‍टि नहीं करता। फिलहाल, सागर पुलिस ने भी इस संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया है बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में शामिल सागर के तहसीली क्षेत्र में जन्मी 25 वर्षीय युवती पांच साल पहले ही यह शहर छोड़ चुकी है, लेकिन उसका परिवार सागर के पुरानी तहसीली क्षेत्र में ही रहता था। तीन माह पहले युवती की मां का कोविड से सागर में निधन भी हो गया। युवती का भाई दिल्ली में शिफ्ट हो गया है। युवती की प्रारंभिक शिक्षा मकरोनिया के रजाखेड़ी रोड स्थित दो स्कूलों में हुई है। रेव पार्टी में पकड़ी गई युवती को लेकर उसके भाई बताए जा रे तहसीली निवासी युवक से जब चर्चा की तो उसने कहा कि उसकी बहन या एनसीबी की टीम ने अभी तक उससे संपर्क नहीं किया है। और न ही मुंबई के क्रूज में चल रही रेव पार्टी से पकड़े गए लोगों में उसके बहन के शामिल होने की कोई जानकारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here