शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को कहा ‘जानू’ तो चिढ़ गए लोग, बोले- विराट और अनुष्का बनने की कोशिश मत करो

0

शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। यह जोड़ी अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस करने में कभी असफल नहीं होती। हाल ही में, इस क्यूट कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत को ‘जानू’ कहकर बुलाते नजर आए। वीडियो पोस्ट होने के तुरंत बाद, नेटिजन्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने सेलेब कपल पर प्यार बरसाया, जबकि कुछ ने इस जोड़ी को ट्रोल किया। कुछ नेटिज़न्स ने ट्रोलर्स की आलोचना भी की। कई लोगों ने शाहिद कपूर की तुलना भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से भी की।

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे देखा गया। दोनों ने अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत ही कैजुअल रखा। शाहिद ने सफेद टी-शर्ट और बैगी डेनिम कार्गो पैंट पहनी थी, जबकि मीरा ने नीले रंग की हाफ स्लीव बटन-डाउन टॉप पहनी थी और इसे मैचिंग हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ पेयर किया था। पिंकविला के कैप्चर किए गए एक वीडियो में, शाहिद अपनी पत्नी मीरा को पुकारते हुए दिखाई दिए, ‘तुम कहां हो, जानू?’ वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद, नेटिजंस उनकी आलोचना करने लगे।

शाहिद कपूर ने मीरा को कहा ‘जानू’

नेटिज़ेंस ने वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन दिए, जहां शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा को ‘जानू’ कहकर बुलाते नजर आए। कई यूज़र्स ने मुस्कुराते हुए चेहरे, दिल वाली आंखें और दिल के इमोजी बनाए। कपल को प्यार देते हुए एक यूज़र ने लिखा- खूबसूरत जोड़ी। कुछ यूज़र्स ने शाहिद और मीरा की एयरपोर्ट पर की गई बातचीत को ‘अजीब’ कहा। एक यूज़र ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा- मुझे वह थोड़ा अजीब लगने लगा है।

शाहिद और मीरा की अरेंज मैरेज

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अरेंज मैरेज की थी। जहां शाहिद ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं, वहीं मीरा दिल्ली की रहने वाली लड़की हैं, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से साहित्य में ग्रेजुएशन किया है। हालांकि दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है, लेकिन दोनों के बीच का रिश्ता काफी मजबूत और मेच्योर है। मीरा की उम्र 20 साल थी जब वह पहली बार शाहिद से मिलीं। उस समय शाहिद 34 साल के थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here