बी-टाउन के पॉपुलर कपल शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा 6 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी मीशा के लिए मुंबई में एक प्यारी सी बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें नीलिमा अजीम, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश-रूही और सोहा अली खान-कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू सहित कई स्टार किड्स शामिल हए। इस पार्टी में शाहिद ब्लैक टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहने नजर आए। वहीं मीरा भी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। दोनों ने पैपराजी को कई पोज दिए। बता दें शाहिद और मीरा जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।