शिकार के आरोपी गिरफ्तार

0

विद्युत करंट लगाकर दो तेंदुए का शिकार करने वाले मामले में वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से वारदात में उपयोग किए गए जीआई तार, खूंटी,बॉस सहित अन्य सामग्री जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।जांच टीम की गिरफ्त में।

आरोपियों में तहसील बैहर सेेमरटोला निवासी 50 वर्षीय सुबेलाल उईके, 38 वर्षीय दिलीप वरकडे, सहेजना निवासी 37 वर्षीय रमेश पन्द्रे, सीताडोंगरी निवासी दुबे सिंह मरावी और सेमरटोला निवासी 20 वर्षीय समेलाल पन्द्रे के नाम का शमावेश है।जिनके पास से जांच टीम ने 1 नग बोरी, 90 मीटर जी आई तार, 15 नग बॉस की खूंटी, 4 मीटर लम्बा बॉस,4 मीटर लम्बा सर्विस वायर,570 सेमी. जीआई तार, सहित अन्य सामग्री जप्त की है।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शिकार के लिए करंट लगाए जाने की बात कबूल की है।

आपको बताएं कि वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य बैहर के अंतर्गत आने वाले बिट खुरमुंडी से सटे राजस्व क्षेत्र 1588 में रविवार की सुबह राजस्व भूमि पर 2 तेंदुए के शव मिले थे जिसमें एक नर तो एक मादा तेंदुआ था,जिनका शिकार करंट लगाकर किया गया था वन विभाग की जांच टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए करंट लगाकर 2 तेंदुए का शिकार करने वाले इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here