संबल कार्ड योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में विद्यार्थियों का निशुल्क प्रवेश दिए जाने, योजना के तहत फीस माफ करने सहित अपनी विभिन्न मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर प्रभारी प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने उनकी समस्त मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाई वहीं मांग पूरी ना होने पर 22 फरवरी को उग्र धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।
इस आंदोलन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमें उन्होंने संबल कार्ड योजना के अंतर्गत या तो निशुल्क एडमिशन देने या फिर उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिए जाने की मांग की।
आपको बताएं कि इसके पूर्व जिन विद्यार्थियों ने संभल कॉलेज योजना के तहत निशुल्क एडमिशन लिया था उन्हें शासन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई थी वहीं इस वर्ष कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका संबल कार्ड पोर्टल पर एक्सेप्ट नहीं हो रहा है जिसके चलते विद्यार्थी परेशान हैं और उन्होंने संबल कार्ड योजना का लाभ देने या फिर छात्रवृत्ति दिए जाने की माँग की है वही अपनी इस मांग को लेकर इसके पूर्व भी जगह-जगह ज्ञापन भी सौंपा है।
बावजूद इसके भी विद्यार्थियों की यह मांग अब तक शासन प्रशासन द्वारा पूरी नहीं की गई है जिससे विद्यार्थी काफी नाराज हैं।