शिखर धवन की पारी बेकार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रन से जीता मैच

0

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल की। टीम ने 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 199/8 रन बनाए।

जवाब में पंजाब किेग्स 20 ओवर में 178/5 बना सकी। कप्तान शिखर धवन ने 70 और जॉनी बेयरस्टो 42 रन बनाकर आउट हुए। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू मैच में तीन विकेट लिए। जबकि मोहसिन खान को 2 सफलता मिली। लखनऊ से क्विंटन ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन ने 42 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या 43 रन पर नाबाद रहे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here