कोरोना महामारी को परास्त करने वैक्सीनेशन अधिक से अधिक करने शासन प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है इसकी महत्ता को सभी भली-भांति समझने लगे हैं जिसके चलते वैक्सीनेशन कराने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। शुक्रवार को भी वैक्सीन लगाने लोग पीजी कॉलेज में बनाए गए गए। वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे, लेकिन सेंटर बंद होने के कारण लोग निराश होकर वापस लौटे।
बताया जा रहा है कि प्रथम डोज के लिए लगने वाली वैक्सीन समाप्त हो गई है शुक्रवार की रात्रि में कोवैक्सीन जिले में पहुंचने की बात कही जा रही है लेकिन वह भी सिर्फ सेकंड डोज जिन्हें लगाया जाना है उन्हें ही लगेगी। तथा इसके बाद वैक्सीन कोविशिल्ड रविवार को बालाघाट पहुंचने की बात कहीं जा रही है।
निश्चित ही वैक्सीन समाप्त होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है लोगों द्वारा लगातार इसकी जानकारी उठाई जा रही है। यह बताएं कि वैक्सीन समाप्त होने के कारण दो-तीन दिन तक प्रथम डोज लगाने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ेगा।