शुभमन गिल से इंप्रेस हुए सुनील गावस्कर, मैच के बीच में दिया खास तोहफा

0

Sunil Gavaskar Gift to Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एक खास तोहफा दिया, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला क्षण बन गया।

गावस्कर ने शुभमन को दी हस्ताक्षरित टोपी और शर्ट

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को एक हस्ताक्षरित टोपी और शर्ट भेंट की। उन्होंने कहा कि “यह एक टोपी है, जो मैं बहुत कम लोगों को देता हूं, और इस पर मेरा सिग्नेचर है।”गावस्कर ने इसके साथ ही गिल से वादा किया कि वह वह लकी जैकेट पहनेंगे, जिसे उन्होंने भारत की ऐतिहासिक गाबा टेस्ट जीत 2021 के दौरान पहना था।गौरतलब है कि भारत ने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 32 साल बाद गाबा में हराया था। उस जीत में शुभमन गिल ने 91 रनों की यादगार पारी खेली थी।

गावस्कर को है भारत की जीत की उम्मीद

गावस्कर को उम्मीद है कि टीम इंडिया चौथे दिन इंग्लैंड को ऑलआउट कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहेगी। इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य मिला है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 50/1 रन बना लिए हैं।भारत को अब 9 विकेट की दरकार है जबकि इंग्लैंड को 324 रन चाहिए जीत के लिए। ओवल की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल रही है और चौथे दिन का पहला सत्र निर्णायक साबित हो सकता है।

शुभमन गिल नहीं तोड़ पाए गावस्कर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल को एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। वह सुनील गावस्कर के एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन अंत में चूक गए।गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। उस सीरीज में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे।

शुभमन गिल इस सीरीज में 10 पारियों में 754 रन बनाकर इस रिकॉर्ड से 20 रन दूर रह गए। उन्होंने पांचवें टेस्ट में 21 और 11 रन बनाए और दूसरी पारी में लंच के ठीक बाद पहली गेंद पर आउट हो गए।

गिल ने कप्तान के तौर पर गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

हालांकि शुभमन गिल कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ने में सफल रहे। गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 754 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।यह रिकॉर्ड 46 सालों से कायम था, और शुभमन गिल ने इसे पीछे छोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here