शुभांशु शुक्ला का नाम लेते ही लोकसभा में जमकर बजी तालियां

0

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। सत्र की शुरुआत में ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की चर्चा की। उन्होंने शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दीं। ओम बिरला के यह कहते ही सदन में तालियां गूंज उठीं। सभी सांसदों ने शुभांशु शुक्ला के लिए एक सुर में तालियां बजाईं।

बता दें कि शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी। भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने यह करके इतिहास रच दिया। वो 41 साल बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले भारतीय बन गए। अंतरिक्ष यात्री के तौर पर शुभांशु शुक्ला ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

मिशन के पायलट थे शुभांशु शुक्ला

बता दें कि शुभांशु शुक्ला IAF के ग्रुप कैप्टन हैं। व फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( ISS ) पहुंचे थे। इस मिशन का नेतृत्व अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन ने किया, जिसमें भारत के IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट थे। हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here