शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

0

मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन मुनाफावसूली हावी होने से बाजार गिरा है। इससे पहले आज सुबह बाजार की तेजी से शुरुआत हुई पर इसके बाद निवेशकों के हाथ खींच लेने से बाजार नीचे आने लगा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.48 अंक करीब 0.53 फीसदी नीचे आकर 57,684.82 अंक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.85 अंक तकरीबन 0.4 फीसदी नीचे आकर 17,245.65 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.36 फीसदी नीचे एचडीएफसी के शेयर आये हैं। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर भी गिरे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, आईटीसी और पावरग्रिड के शेयर लाभ में रहे। बाजार जानकारों के अनुसार हाल की तेजी के बाद निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण मुद्रास्फीति दबाव के चलते भी बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी है। इसके अलावा कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने और दुनिया के कई भागों में कोविड मामलों के कारण भी मांग में कमी आई है। युद्ध तथा जिंसों के ऊंचे दाम कमाई की वृद्धि को भी प्रभावित कर रहे हैं। इससे भी बाजार प्रभावित हुआ है। इससे पहले गत कारोबारी दिवस बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here