मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में बिकवाली हावी होने से बाजार नीचे आया है। इससे साफ है कि जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे पहले आज सुबह बाजार खुलते ही उसमें गिरावट शुरु हो गयी जो दिन भर बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक करीब 0.64 फीसदी नीचे आकर 55,566.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक तकरीबन 0.46 फीसदी नीचे आकर 16,584.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरे हैं। वहीं, दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों को लाभ हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने गत दिवस 502.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि जापान के निक्की में गिरावट रही। इसके अलावा यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी गिरावट रही।