शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार 50,000 अंक के पार, जानिए BSE NSE का ताजा अपडेट

0

भारत में शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। सुबह सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ खुला और इसके साथ ही पहली बार यह 50 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसकी उम्मीद भी थी क्योंकि अमेरिकी में जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ट स्तर पर बंद हुए थे। साथ ही 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को लेकर भी निवेशकों को बहुत उम्मीदे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि यह बहुत अलग बजट होगा। गुरुवार को बैंक, फार्मा और आईटी के सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। माना जा रहा है कि आम बजट तक यह तेजी बरकरार रह सकती है।

सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स BSE +269.04 अंकों की तेजी (+0.54%) के साथ 50,061.16 पर रहा। वहीं निफ्टी यानी NSE 14,727.65 रहा और इसमें +82.95 (+0.57%) अंकों की तेजी रही।

सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयर

  • Gateway Distriparks + 10.46 %
  • Aditya Birla Fashion + 7.29 %
  • JK Tyre & Industries + 6.26 %
  • Havells India + 5.16 %
  • Tejas Networks + 4.99 %

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here