शेयर बाजार में आज सुबह से ही कत्लेआम का माहौल है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 2400 अंक की गिरावट के साथ खुला था। कारोबार के दौरान 2600 अंक तक गिर गया। दिन में 12 बजे के आसपास भी सेंसेक्स करीब 2200 अंक नीचे है। इस चक्कर में निवेशकों करीब 17 लाख करोड़ स्वाहा हो गए। ऐसे में कई निवेशक सोचते हैं कि यह खरीदारी का अच्छा समय है। हम आपको बता रहा हैं कि अभी खरीदारी करें या कुछ दिन और इंतजार करें।
हमारे सहयोगी ईटी से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप सभरवाल ने महत्वपूर्ण बातें बताई। उनका मानना है कि इस समय दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट की धारणा है। इसी के मद्देनजर मौजूदा हालात को देखते हुए सभरवाल का मानना है कि निवेशकों को अभी नए निवेश के लिए इंतजार करना चाहिए। उनका कहना है कि गिरावट एक दिन में खत्म नहीं होगी। बहुत से लोग जो एक दिन की गिरावट के बाद बाजार में लगातार तेजी देख रहे हैं, उन्हें लगता है कि गिरावट खत्म हो गई है और उन्हें नए सिरे से निवेश करना चाहिए। लेकिन सभरवाल का मानना है कि यह थोड़ा धैर्य रखने का समय है। वैश्विक बाजारों में गिरावट और उसके बाद भारतीय बाजारों में गिरावट कुछ दिनों या कुछ हफ़्तों तक जारी रह सकती है, उसके बाद बेहतर वैल्यू उभर कर आएगी।
लंबी अवधि में बाजार का रूख अच्छा रहेगा
सभरवाल का मानना है कि लंबी अवधि में बाजार का रुख अभी भी अच्छा रहेगा। लेकिन उनका कहना है कि येन कैरी ट्रेड के खत्म होने, पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्थाओं में मंदी और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव जैसी चिंताओं का असर निकट भविष्य में भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।










































