शेयर बाजार में बना रहेगा खरीदारी का सेंटीमेंट; निवेशकों को मिलेंगे 4 IPO में निवेश के मौके, घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर भी होगी नजर

0

निवेशकों के लिए यह हफ्ता निवेश के लिहाज से काफी अहम है। क्योंकि IPO के साथ-साथ घरेलू आर्थिक आंकड़े भी जारी होंगे। इससे एक तरफ जहां निवेश के मौके होंगे वहीं बाजार के सेंटीमेंट में भी बदलाव की संभावना है, जो रिकॉर्ड हआ पर कारोबार कर रहा है।

बीते हफ्ते की बात करें तो शेयर बाजार में सपाट कारोबार हुआ था। सेंसेक्स 374 पॉइंट चढ़कर 52,474 पर और निफ्टी 129 पॉइंट ऊपर 15,799 पर बंद हुआ। इस दौरान IT सेक्टर के शेयरों ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिए। निफ्टी IT इंडेक्स 4.5% बढ़कर 28,217 पॉइंट पर पहुंच गया है। वहीं, बैंकिंग शेयरों ने निवेशकों निराश किया। बैंकिंग इंडेक्स 244 पॉइंट गिर गया है।

ऐसे में आने वाला हफ्ता निवेश के लिए काफी खास रहने वाला है। क्योंकि सोमवार यानी 14 जून से प्राइमरी मार्केट में श्याम मेटालिक्स और सोना कॉमस्टार के IPO खुलेंगे। साथ ही रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे। तो आइए जान लेतें हैं 5 सबसे खास इवेंट्स के बारे में…

  • कोरोना के मामले: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 5.78% से घटकर 4.39% हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 93.38% से बढ़कर 95.97% हो गई है। शनिवार को कोरोना के 80,487 मामले सामने आए। इस दौरान 3,300 लोगों की मौत हुई और 1 लाख 32 हजार 576 लोग ठीक भी हुए।
  • अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती: दुनियाभर के मार्केट्स की नजर 16 जून को आने वाले फेड रिजर्व के फैसले पर होगी। जिसमें ब्याज दरों पर फैसला होना है।
  • बाजार में विदेशी निवेश: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर मार्केट में जून में अब तक 4,788 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू बाजार में खरीदारी का सेंटिमेंट मई के दूसरे हाफ से ही जारी है। नतीजतन, बीते एक महीने में बाजार 7% से ज्यादा ऊपर भागा है।
  • घरेलू आर्थिक आंकड़े: सरकार इस हफ्ते महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। इसमें मई के दौरान रिटेल और थोक महंगाई की दर बताई जाएगी। साथ ही ट्रेड डेटा भी जारी किए जाएंगे।
  • हफ्तेभर में 4 IPO खुलेंगे: निवेशकों को इस हफ्ते IPO में निवेश के अवसर मिलेंगे। क्योंकि चार कंपनियां श्याम मेटालिक्स, सोना कॉमस्टार, डोडला डेयरी और किम्स हॉस्पिटल्स IPO लॉन्च करेंगी। इनमें से श्याम मेटालिक्स और सोना कॉमस्टार के इश्यू 14 जून और बाकी के 16 जून के ओपन होंगे।

बाजार में बढ़त जारी रहने की संभावना
ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया कहते हैं कि इस हफ्ते रिकॉर्ड हाई लेवल पर गए घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रह सकती है।उन्होंने कहा कि तेजी वाले सेंटिमेंट में निफ्टी 15,500 से 16,000 पॉइंट के दायरे में रह सकता है। साथ ही कोविड से जुड़ी पाबंदियां हटने से सोने की डिमांड बढ़ेगी। इससे सोने का भाव 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल पार करता नजर आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here