शेयर मार्केट के नाम लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ितों को पुलिस के नाम की दी धमकी

0

एक ओर भोले भाले लोगों को पैसा डबल का लालच देकर स्कैम करने वाले लोग मोटी रकम लेकर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं ऐसे में निवेशक अब पुलिस के दरवाजे खटखटा रहें हैं. दूसरी ओर पुलिस ने लांजी में डबल मनी के मामले की पोल खोल कर लोगों को जागरूक किया है पर आदिवासी बहुल्य बैहर में शेयर मार्केटिंग के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं।
मिली जानकारी अनुसार पीड़ितों ने बैहर थाना में प्राथमिक शिकायत कर बताया कि आदित्य मेरावी बैहर निवासी ने दर्जनों लोगों से एंजल मार्केटिंग शेयर फर्म बनाकर शेयर मार्केट के नाम लाखों रुपए लिया गया और विश्वास दिलाने अलग-अलग बैंकों के चेक देकर हर महीने पैसा लौटाने का भरोसा दिया गया। यह घटना वर्ष 2022 में आदित्य मेरावी ने लोगों से पैसा लिया, जब बालाघाट पुलिस ने डबल मनी के खेल पर विराम लगा दिया था। उसके बाउजुद भी अलग अलग लोगों से लाखों रुपए को डबल करने के नाम पर लिया गया। अब पीड़ित लोग धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं।

हमने बैहर थाना में लिखित शिकायत दी है – उत्कर्ष कछवाह

पीड़ित उत्कर्ष कछवाह ने बताया कि आदित्य मेरावी ने पैसा डबल करने की बात कहीं, जिससे मैने 2 लाख 35 हजार रुपए दे दिए। वहीं अंकित परवार मंडला निवासी से ढाई लाख रुपए लिए। उन्होंने बताया कि उसके बदले में एसबीआई की चेक और ICICI बैंक की फर्जी ई-रिसिप्ट वॉट्सब किया गया. अब पैसा वापस की बात करते हैं तो आदित्य मेरावी कहता है कि मेरा पिता और चाचा पुलिस में हैं, जिसको लेकर धमकी भी दी जाती हैं, और आपको जो करना है करो, इसलिए अब हमने बैहर थाना में लिखित शिकायत दी है।

1 साल पहले उन्होंने ढाई लाख रुपए उन्होंने मदद के लिए मांगे थे – अंकित परवार

अंकित परवार बताते हैं कि वह मंडला जिले के एक गांव के रहने वाले हैं और पैसे के मामला में वह थाने आये है उन्होंने अंकित मरावी जो बैहर कमल नगर के निवासी हैं उनसे उनकी घनिष्ठ मित्रता और पारिवारिक संबंध होने की वजह से उन्होंने 1 साल पहले ढाई लाख रुपए उन्होंने मदद के लिए मांगे थे और उन्होंने कहा था कि वह चार से पांच महीने बाद उन्हें पैसे वापस कर देंगे, लेकिन आज तक उन्होंने पैसा वापस नहीं किया है और वह शेयर मार्केट का काम करते थे और उन्होंने काफी सारे लोगों से उधार के नाम पर पैसा मांगा है ,किसी से 6 लाख किसी से एक लाख ऐसी राशि उन्होंने मांगा है और आज वह पैसे नही दे रहा है जिसकी शिकायत करने बैहर थाने पहुंचे हैं और उन्होंने चेक भी दिया हुआ है उनके साथ और भी लोग हैं जिन्होंने उन्हें उधार दिया था और यदि इस मामले में शिकायत होती है तो और भी लोग को पता चलेगा और सभी लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचेंगे इसलिए वह चाहते हैं कि इस मामले में कार्रवाई हो और उनके पैसे वापस दिलवाया जाए उन्होंने इस मामले की तुलना लांजी के डबल मनी मामले से की है और कहां की इसी प्रकार का मामला लांजी में हुआ था, किंतु यह आदिवासी क्षेत्र है वह चाहते हैं कि उनके साथ यदि इस प्रकार की घटना हुई है तो आगे अन्य लोगों के साथ ना हो इसलिए वह चाहते हैं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जानी चाहिए
मैंने अंकित मरावी को 6 लाख रूपये दिया था – अर्जुन गंगवाल
अर्जुन गंगवाल बताते हैं कि उन्होंने अंकित मरावी को 6 लाख रूपये दिया था और उन्हें अब लग रहा है कि उनके साथ मनी फ्रॉड हो गया है उन्होंने यह कहा था कि उन्हें हर महीने पैसे वापस करेंगे और उनके पास एक छोटी बैंक है और उन्होंने उनके घर आकर पैसा ट्रांसफर किया था उन्हें पैसे देने से साफ इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने उनके पैसे को शेयर मार्केट में लगा दिया है जबकि उन्हें इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं है और उनके द्वारा उन्हें चेक भी दिया गया है जो कि न्यायालय में लगाने की बात उनके द्वारा कही गई थी

दोनों पक्षों से बयान करने के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा- राजकुमार रघुवंशी

बैहर थाना प्रभारी राजकुमार रघुवंशी द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों ने थाने में आकर शिकायत की है कि उन्होंने किसी को उधार पैसा दिया था और अब वह उन्हें पैसा नहीं लौट रहा है पूछे गए एक प्रश्न की कुछ लोग इसे डबल मनी जैसी घटना से जोड़ रहे हैं इस प्रश्न पर थाना प्रभारी द्वारा साफ कह दिया गया कि यह कोई डबल मनी का मामला नहीं है यह मामला उधर लेनदेन का है हालांकि इसमें सामने वाला पक्ष पैसे लेकर शेयर मार्केट में लगता था किंतु उन्हें शिकायत मिली है अब वह दोनों ही पक्ष से पूछताछ कर मामले में कार्रवाई करेंगे और अभी मामला विवेचना में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here