श्रीगणेश प्रतिमा पंडाल में प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

राष्ट्रीय पोषण माह को जन अभियान के रूप में जोडऩे के लिए कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास प्रशांत दीपसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग लालबर्रा के द्वारा ९ सितंबर को लालबर्रा के कुम्हारी चौक में विराजमान श्रीगणेश प्रतिमा स्थल परिसर में जागरूकता एवं पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन एवं महिलाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर ६ माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार थीम पर परियोजना अधिकारी लालबर्रा श्रीमति रानू शिवहरे द्वारा सिखाये गये घर पर बने सेरेलक (पोषक तत्व) का विधि प्रदर्शन पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन द्वारा करके दिखाया गया और ६ माह के बच्चों की माताओं को पोषण प्रसादी के रूप में सेरेलक (पोषक तत्वों) का वितरण किया गया। साथ ही दूसरे सप्ताह की थीम पर वृध्दि निगरानी चार्ट से बच्चों की स्थिति के बारे में समझाईश दी गई एवं दस्त प्रबंधन के लिए ओआरएस घोल बनाने व उपयोग करने की विधि और स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित बच्चों की माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण और कुपोषण क्या है उसके बारे में जानकारी देकर ऊपरी आहर वाले बच्चों को अर्ध ठोस मिश्रण तैयार कर बच्चो को दिन में दो बार खिलाने व आंगनवाड़ी से प्राप्त टेक होम राशन की पौष्टिकता का उपयोग करने के तरीके बताये गये एवं बच्चा जब तक चाहे तब तक स्तनपान करवाने की समझाईश दी गई ताकि बच्चा स्वस्थ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here