श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाल में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारी मैदान में पहुंचे

0

श्रीलंका में आर्थिक संकट से पैदा हुए हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। इसका असर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी पड़ता दिख रहा है। श्रीलंका सरकार और राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध कर रही लोगों की भीड़ गॉल के क्रिकेट स्टेडियम के भीतर घुस गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रपति भवन के साथ ही उनके आधिकारिक आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन कर फिर अंदर घुस गए। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।


इतना ही नहीं, दुनिया का ध्यान श्रीलंका के संकट की तरफ आकर्षित करने के लिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गए हैं। वे 500 साल पुराने किले के ऊपर पहुंचकर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने मैच को बाधित नहीं किया है। गॉल स्टेडियम में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण रहा है। बता दें कि गॉल के ऐतिहासिक किले पर टेस्ट के मद्देनजर किसी को जाने की मंजूरी नहीं थी। लेकिन, शनिवार को प्रदर्शकारियों को किसी ने नहीं रोका। दोनों टीमों के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट स्टेडियम के बाहर उपजे हालात को लेकर चिंता में है। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मौजूदा हालात में टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला ले सकता है।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 रन पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशाने ने 104 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 रन बनाए। उन्होंने करीब 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। श्रीलंका की तरफ से प्रभत जयसूर्या ने 6 विकेट झटके। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के 364 रन के जवाब में अच्छी शुरुआत की है। खबर लिखने तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 से अधिक रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में तीन टी20, 5 वनडे और दो टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। टी20 सीरीज उसने 2-1 से जीती थी जबकि वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 3-2 से अपने नाम किया था। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था।

बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here