सावन मास प्रारंभ होने के बाद से ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित शिव मदिरों सहित देवालयों में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और श्रध्दालुओं के द्वारा शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। इस सावन मास के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ का गायन भी किया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अस्पताल कालोनी में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के पवित्र अवसर पर २३ जुलाई से तीन दिवसीय श्री पार्थिव पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के पदाधिकारियों व श्रध्दालुओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात नगर की महिला मंडल के द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक किया गया जिसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया साथ ही २५ जुलाई तक विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगेें। चर्चा में श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति के रणधीरसिंह सेंगर ने बताया कि सावन माह के पवित्र अवसर पर २३ जून से तीन दिवसीय पार्थिक पूजन का शुभारंभ किया गया है जिसमें नगर की महिलाओं के द्वारा भगवान की पार्थिव शिवलिंग तैयार कर आराधना की जा रही है और यह कार्यक्रम आगामी २५ जुलाई तक जारी रहेगा। श्री सेंगर ने बताया कि सावन मास का विशेष महत्व रहता है और आयोजित पार्थिव पूजन में श्रध्दालुजन पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।