नगर के वार्ड नंबर 1 मिश्रा नगर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राधा कृष्ण और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें श्री राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए नगर के जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां से विभिन्न गलियों और चौक का भ्रमण करते हुए वापस जयस्तंभ चौक होते हुए मिश्रा नगर श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची। जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया जिसके बाद विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रथ में भगवान श्री राधा कृष्ण और हनुमान जी की प्रतिमा रही जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। वही भजनों पर वार्ड वासियों ने जमकर नृत्य भी किया। विदित हो कि 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 20 मई को प्रतिमाओं का अभिषेक विधि विधान से किया जाएगा। जिसके बाद 21 मई को हवन पूजन कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और महा प्रसादी वितरण के साथ यह कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के भक्तजनों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के द्वारा की गई है।