वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के श्री राम मंदिर परिषर में ५ मई को अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री रामलला समिति के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित कर भव्य भजन संध्या प्रारंभ की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के भजन के साथ प्रारंभ की गई। तत्पश्चात सुंदर कांड पाठ का गायन किया गया जिसके बाद भजन गायिका सोनम पवार और साथी कलाकारों के द्वारा आएंगे श्री राम आएंगे अन्य सुंदर भजनों प्रस्तुति दी गई। वहीं भगवान हनुमान भगवान राम माता जानकी को समर्पित भजनों का मनमोहन गायन किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रोताओं के द्वारा पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया गया यह कार्यक्रम काफ ी देर तक चलता रहा जहां पर धर्म प्रेमियों की भीड़ लगी रही। समिति के अध्यक्ष संजय रूसिया ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि वारासिवनी में रामलला समिति के द्वारा अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस प्रकार धार्मिक आयोजन करने के पीछे सनातन संस्कृति का प्रचार कर युवाओं को धर्म से जोडऩा है। इस अवसर पर विधायक विवेक पटेल, पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता दांदरे ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्मिता जायसवाल , आरएसएस जिला संघचालक वैभव कश्यप, वीएचपी जिलाध्यक्ष यंज्ञेश लालु चावड़ा, चंदर दमाहे, रमेश पटले ,संदीप मिश्रा , मनोज दांदरे , संजय रूसिया, राकेश सोनी ,केतन जैन ,अभिषेक अग्रवाल ,बलराम पारधी ,डॉ रविंद्र ताथोड़ ,दीपक आड़े ,विनय सुराना, राम रूसिया ,रतन अग्रवाल ,विनय नागेंद्र ,जगदीश नेमा ,मनीषा जायसवाल ,विजय पटले ,धीरज रुसिया, योगेश यादव ,जगदीश नेमा सहित गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0










































