सउदी अरब में एयर सर्विस की शुरुआत का दावा

0

दुनिया लगातार हाईटेक हो रही है। इसी कड़ी का हिस्सा है ऑनलाइन सर्विसेज। जिसने एक और कदम आगे बढ़ा लिया है। अब गाड़ी साइकिल या बाइक से नहीं, बल्कि हवा में उड़कर पहुंचेगा सामान। ट्विटर के एक एकाउन्ट पर शेयर एक वीडियो में हवा में उड़ते शख्स को देख लोग दंग रह गए। शख्स एक डिलीवरी एजेंट है जो हवा में उड़कर फूड डिलीवरी करने पहुंचा था जिसने लोगों को हैरान कर दिया। वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है, जहां फूड डिलीवरी की एयर सर्विस की शुरुआत का दावा किया जा रहा है।
इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 81 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले।वायरल वीडियो में एक शख्स हवा में उड़कर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर जाता दिखाई दिया। वो शख्स पूरी तरह सेफ्टी फीचर्स से लैस था और जेटपैक के सहारे हवा में उड़ रहा था। इस तरह से वो हवा में उड़कर डिलीवरी करने के लिए पहुंचा था। बस डिलीवरी एजेंट का ये रूप देखना था कि वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया। वीडियो सऊदी अरब का बताया गया है। जहां शख्स जेटपैक के सहारे उड़कर हाथ में सामान लेकर एक ऊंची बिल्डिंग की बालकनी में उतरता दिखाई दिया। इस दौरान हादसा होने पर वे सुरक्षित रह सके लिहाजा डिलीवरी एजेंट ने सेफ्टी फीचर्स का पूरा ख़्याल रखा और तमाम सुरक्षा उपकरण पहन रखे थे।
हालांकि वीडियो देख बहुत से लोग कन्फ्यूज हो गए कि आखिर ये शख्स कौन है और करना क्या चाहता है?जो लोग इसे उड़ते शख्स को डिलीवरी एजेंट बता रहे हैं, उनके मुताबिक इस तरह की एयर सर्विस बेहद महंगी हो सकती है। ऐसे में क्या लोग इन सर्विसेज़ का इस्तेमाल शुरु कर रहे हैं? कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि वीडियो सऊदी अरब का है लिहाजा वहां कुछ भी हो सकता है वहां लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है। पहले जहाँ खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट्स या होटल में ही जाना पड़ता था, वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस ने इस क्षेत्र में नई क्रांति थी। अब कुछ कंपनियां रोबोट और ड्रोन से भी फूड डिलिवरी सर्विस शुरु कर रही हैं।
ऐसे में अगर डिलीवरी की एयर सर्विस भी शुरू हो जाती है तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी। बता दें कि दुनिया विकास के नित नए आयाम गढ़ रही है। बिजली, मोबाइल फ़ोन, गाड़ियां, मशीन ने लोगों को खुद पर इस कदर निर्भर कर दिया है कि उसके बिना रहा ही नहीं जा सकता। जब -जब जिसकी जरूरत महसूस होती गई उसका आविष्कार होता गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here