सडक़ के ऊपर से बह रहा नल-जल योजना एवं घरों का गंदा पानी

0

नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी के वार्ड नं. २ में नल-जल योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा घर-घर में नल का कनेक्शन किया गया है जिसके माध्यम से ग्रामीणों को पानी प्रदाय किया जाता है परन्तु उक्त नल में टोटी नही लगाया गया है। साथ वार्डवासियों ने भी उसमें टोटी नही लगाये है जिसके कारण नल-जल योजना का पानी सप्लाई होने पर ग्रामीण पानी भरने के बाद नल का व्यर्थ में पानी बहते रहता है। साथ ही नाली नही होने के कारण निवासरत लोगों के घरों का भी गंदा पानी सडक़ के ऊपर से बहता है। इस तरह से नल-जल योजना एवं घरों का गंदा पानी सडक़ के ऊपर से बहते रहता है जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले ग्रामीणजन, राहगीर एवं स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सडक़ में कीचड़ एवं गड्डे में पानी जमा होने के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों होती है एवं दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों व राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि लालबर्रा विकासखण्ड के ७७ ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों को वैनगंगा नदी छिंदलई का शुध्द पानी प्रदाय करने के लिए करोड़ों रूपयों की नल-जल योजना प्रारंभ की गई है और इस योजना के तहत पाईपलाईन के माध्यम से गांव-गांव में नल कनेक्शन का पानी प्रदाय की जाती है परन्तु पीएचई विभाग के द्वारा नल का कनेक्शन कर दिया गया है परन्तु अधिकांश नल में टोटी लगाना भूल गये है। जिसके कारण जिस समय पानी टंकी से नल के माध्यम से पानी प्रदाय किया जाता है तो ग्रामीण जितना पानी उपयोग करना है उतना भर लेते है उसके बाद नल बंद होते तक व्यर्थ में हजारों लीटर पानी रोड़ के ऊपर से बहता रहता है। इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत पांढरवानी के वार्ड नं. २ का भी सामने में आया है जहां पीएचई विभाग के द्वारा घर-घर में नल कनेक्शन तो कर दिया गया है परन्तु नल में टोटी नही लगाया गया है जिसके कारण व्यर्थ में पानी रोड़ के ऊपर से बहते रहता है। वहीं ग्रामीणजन भी स्वयं नल में टोटी नही लगा पा रहे है और नाली भी नही है ऐसी स्थिति में नल-जल योजना एवं निवासरत लोगों के घरों का पानी भी रोड़ के ऊपर से बहते रहता है जिसके कारण रोड़ में कीचड़ एवं गंदगी होने से मार्ग से आने-जाने वालों को परेशानी होती है एवं गंदगी होने से बीमारी होने का भी डर सता रहा है। ग्रामीणजनों ने पंचायत से जिन ग्रामीणों के द्वारा व्यर्थ में नल-जल योजना का पानी बहाया जा रहा है उन पर कार्यवाही कर पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण करवाने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि पांढरवानी के वार्ड नं. २ में पीएचई विभाग के द्वारा नल-जल योजना के तहत घर-घर में नल कनेक्शन किया गया है जिनके द्वारा नल में पानी आने पर उसे भरकर उपयोग करते है परन्तु उसमें टोटी नही लगा पा रहे है जिसके कारण व्यर्थ में सडक़ के ऊपर से पानी बहते रहता है, जिन लोगों के द्वारा व्यर्थ में पानी बहने दिया जा रहा है उन्हे टोटी लगाने कहा जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि कुछ लोगों ने रोड़ किनारे से अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करवा लिये है जिसके कारण नाली का निर्माण करवाने में कठिनाई होगी परन्तु जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here