लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। सडक़ दुर्घटना में दो माह पूर्व घायल हुए २५ वर्षीय रामकिशन पंचेश्वर की गंभीर स्थिति को देखते हुए बालाघाट ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। लालबर्रा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने अज्ञात चौपहिया वाहन चालक को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोली निवासी २५ वर्षीय रामकिशन/गेंदलाल पंचेश्वर गत ३० मई को नेवरगांव ला. अपनी बुआं के घर मोटरसाइकिल में अकेला गया था एवं शाम ५.३० बजे वापस लालबर्रा की ओर आ रहा था। तभी लालबर्रा की ओर से जा रहे धान से भरे ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को सिहोरा-पोंडी के बीच स्थित नाले के ऊपर बने पुल के समीप टक्कर मार दी थी। जिससे रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया था और लहुलुहान अवस्था में रोड़ किनारे पड़ा हुआ था। वहीं युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया था। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दिये और निजि वाहन से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती किये थे। जहां प्राथमिक उपचार करने के लिए गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था। वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार होने के बाद गोंदिया रिफर कर दिया गया था जहां करीब डेढ़ माह तक घायल युवक का उपचार जारी रहा एवं गत १४ जुलाई को लालबर्रा के निजि अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां रामकिशन का उपचार जारी था। वहीं ६ अगस्त को रामकिशन की सुबह अचानक अधिक तबियत खराब होने पर परिजन उसे बालाघाट लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस तरह से सडक़ दुर्घटना में दो माह से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने मृत युवक के शव को लेकर वापस लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस को सडक़ दुर्घटना में दो माह पुर्व घायल हुए युवक की मौत हो जाने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी सुनिल चतुर्वेदी के निर्देश पर पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल चुका है। साथ ही सडक़ दुर्घटना होने के बाद लालबर्रा पुलिस ने जिस ट्रक से हादसा घटित हुआ था उस ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया था और जमानत पर वह रिहा भी हो चुका है। लेकिन ६ अगस्त को सडक़ दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पुर्व में ट्रक चालक के खिलाफ जिस धारा के तहत कार्यवाही की गई थी उसमें धारा बढ़ाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मृत युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी सुनिल चतुर्वेदी ने बताया कि ३० मई को सडक़ दुर्घटना में अमोली निवासी रामकिशन घायल हो गया था जिसका उपचार जारी था। ६ अगस्त को बालाघाट ले जाते समय रास्ते में मौत हो जाने एवं शव को लालबर्रा अस्पताल लेकर आ जाने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर लिया गया था, घायल युवक की मौत हो जाने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ पूर्व में लगी धाराओं में वृध्दि कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।