नगर में ही नही क्षेत्र में भी आवारा पशुओं की सड़क पर मचाई जा रही धमाचौकड़ी लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। पूरे क्षेत्र में आवारा पशु सड़क पर दिखाई दे रहे हैं जिससे लग रहा हैं कि आवारा पशुओं का आशियाना अब क्षेत्र की सड़के बन गई हैं। आवारा पशुओं की सड़क पर बैठकर मचाई जा रही धमाचौकड़ी से बड़ी दुर्घटना होने का संभावना बानी हुई है। क्योंकि किसी भी समय मोटर साइकिल, पैदल चलने वाले राहगीर से उक्त पशुओं की टक्कर हो जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है या वे स्वयं भी घायल हो सकते हैं। लेकिन आवारा पशु मालिकों के द्वारा अपने मवेशियों की देखरेख नही की जाती है साथ ही नपा द्वारा भी सड़क पर बैठे पशुओं को खदेडे हेतु कोई सार्थक प्रयास नही किया जा रहा है इसलिए सड़कों पर आवारा पशु नजर आ रहे है।
सड़क पर आवारा मवेशी मचा रहे धमाचौकड़ी
वारासिवनी से बालाघाट रोड़, रामपायली रोड़, कटंगी रोड़ एवं नगर की सड़कों पर मवेशी बैठकर धमाचौकड़ी मचा रहे है। दिन-रात आवारा मवेशी सड़कों में घूमते रहते है और यहां व्यस्तम मार्ग है रोजाना लोगों का चार पहिया व दो पहिया व पैदल चलने वाले लोगों का आना-जाना चालु रहता है। सड़क पर मचा रहे मवेशियों की धमाचौकड़ी से पूर्व में मवेशियों के साथ आम आदमी भी घायल हो चुके हैं एवं कई लोगों की गंभीर चोट लगने से मौत भी हो चुकी है। गत दिवस ट्रक की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई थी साथ ही बाईक सवार भी कई बार घायल हो चुके है क्योंकि मार्ग से जब वे रात के समय गुजरते है तो मवेशी उनके सामने अचानक आ जाते है और मवेशी को बचाने के चक्कर में वे अनियंत्रित हो जाते है या फिर टक्कर मार देते है जिससे दोनों घायल हो जाते है। लेकिन आवारा मवेशियों को पकड़कर मवेशी मालिकों पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही पर आवारा मवेशी लगा रहे प्रश्रचिन्ह
नगर पालिका के द्वारा आवारा मवेशियों पर एवं उनके मालिकों पर कठोर कार्यवाही करने को लेकर बीते करीब एक महीने से बातें की जा रही है।परंतु वर्तमान तक किसी भी पशु मालिक पर ना कोई कठोर कार्यवाही की गई और ना ही नगर की सड़कों पर विचरण कर रहे समस्त आवारा मवेशियों को गौशाला भेजा गया। केवल कार्यवाही के नाम पर कुछ मवेशियों को कांजी हाउस में ले जाकर चालान की राशि लेकर फिर छोड़ दिया गया। जबकि कार्यवाही के रूप में पशु मालिकों पर कार्यवाही एवं आवारा मवेशियों को गौशाला छोड़ने की बात कही गई थी। जिसमें वर्तमान तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण आज भी नगर की सड़कों पर एवं मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशी दिनभर घूमते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं रात्रि में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बैठे रहते हैं। जिससे परेशानी यथावत बनी हुई है जिससे स्पष्ट देखा जा रहा है कि यह आवारा मवेशी स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह बने हुए हैं। जिसका निराकरण करने में स्थानीय प्रशासन पीछे नजर आ रहा है जिसका खामीयाजा नगर सहित क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होकर भुगतना पड़ रहा है।
नगरवासी आर पी लसुनते ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि नगर के मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों की बैठक बनी रहती है जिसके कारण काफी परेशानी का सामना मुझे ही नहीं हर किसी को करना पड़ रहा है। जिस पर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए सुबह और दोपहर में तो ठीक रहता है कि आवारा मवेशी घूमते रहते हैं इस दौरान बहुत कम लोगों की मवेशियों से टक्कर होती है। रात्रि के समय यह बहुत खतरा बढ़ जाता है नगर के रामपायली रोड बालाघाट रोड और खुद नगर के अंदर में मवेशी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बैठ जाते हैं। यह मवेशी सड़कों में बैठे रहते हैं इस दौरान मोटरसाइकिल चालक को मवेशी समझ नही आने पर कई बार टक्कर भी हो जाती है गंभीर चोटिल भी लोग हो रहे हैं। इसमें नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है अभी भी आप आसानी से रोड पर मवेशियों को घूमते हुए देख सकते हैं। इसमें मवेशी मालिकों की सबसे बड़ी लापरवाही बनी रहती है कि वह अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं।
नगरवासी योगेश व्यास ने बताया कि नगर सहीत क्षेत्र में लगातार मवेशियों की धमाचौकड़ी बनी हुई है जिसके कारण कई लोगों को घायल होना पड़ रहा है और कुछ लोग बच भी रहे हैं। क्योंकि आवारा मवेशियों की भीड़ की बहुत हो गई है हमारे रामपायली रोड में ही टेलीफोन एक्सचेंज तक आवारा मवेशी बैठे हुए रहते हैं या घूमते रहते हैं। बालाघाट रोड पर भी मवेशी बैठे रहते हैं यह एक भारी समस्या हो गई है। हालांकि नगर पालिका हाका गैंग के माध्यम से मवेशियों को पकड़ने का काम कर रही है परंतु वह भी ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा है। कार्यवाही के बाद भी सड़कों पर मवेशी बैठे हुए हैं और लगातार पशु मालिकों पर कार्यवाही की बात की जा रही है परंतु आज तक एक भी पशु मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसका परिणाम है कि पशु मालिक अपने मवेशियों को छोड़ने में कोई संकोच नहीं कर रहे है। हम यही चाहते हैं कि नगर पालिका इस और गंभीरता से कार्यवाही करें ताकि सभी सुरक्षित आवागमन कर सके।
इनका कहना है
दुरभाष पर चर्चा में बताया कि हाका गैग के द्वारा दो दिवस पूर्व तक कार्यवाही की गयी इस दौरान लंबी दूरी के कारण मवेशी भाग जाते है जिसके लिये मवेशी पकड़ने की गाड़ी खरीदी की जा रही है जल्द ही वाहन आने पर आसानी से मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती सरिता मनोज दांदरे नपाध्यक्ष वारासिवनी