सड़क में पानी जमा होने की समस्या से ग्रामीण आक्रोशित

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के ग्राम बनियाटोला स्थित वार्ड नंबर 20 में सड़क पर अत्यधिक मात्रा में पानी जमा होने की समस्या से ग्रामीण जन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जिनके द्वारा लगातार बीते 3 वर्ष से ग्राम पंचायत और विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाकर मार्ग का निर्माण करने और पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं परंतु इस समस्या पर ग्राम पंचायत और जनपद के अधिकारियों के द्वारा भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जिससे यथावत स्थिति बनी हुई है जहां लोगों को बरसात में जमा होने वाले पानी के सड़ने और सूखने तक वहीं से आना-जाना करना पड़ता है। जिसको लेकर वार्ड वासियों में काफी आक्रोश है क्योंकि इस पानी जमा होने की समस्या से उनके मकान में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे निजात दिलाने की मांग की जा रही है।

करीब 100 मीटर सड़क की है समस्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बनिया टोला की रेलवे क्रॉसिंग से सीधे खेतों के तरफ जाने वाली सड़क जो वार्ड नंबर 20 होते हुए जाती है। वहां पर 3 वर्ष पहले पानी निकासी की व्यवस्था थी और किसी को कोई परेशानी नहीं होती थी। परंतु पंचायत के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग से वार्ड पंच के मकान के पहले तक सीसी सड़क का निर्माण किया गया। इसके बाद से पानी जमा होने की समस्या उत्पन्न हो गई जहां बारिश होने पर पूरा पानी वार्ड पंच के घर के सामने सड़क पर जमा हो जाता है। जहां पर दो फिट से अधिक पानी जमा रहता है और यह पानी किसी एक स्थान पर नहीं करीब 30 मीटर सड़क पर जमा हो जाता है। जहां से पैदल वाहन से आना जाना दुर्भर होने के साथ यह पानी की निकासी भी न होने से वह वही सड़ कर बदबू और दुर्गंध फैलता है। जमा पानी के कारण मकान में भी कीचड़ जैसी स्थिति घरों के अंदर बनी रहती है क्योंकि शीत बहुत ज्यादा जमा हो जाता है वर्तमान में सुख समय है पानी तो नहीं है परंतु लोगों के घरों में शीत वर्तमान में भी बनी हुई है। इस कारण से लोगों के मकान भी टूटकर धराशाई होने की स्थिति में आ गये हैं जिनके द्वारा बहुत ज्यादा परेशानी में जीवन व्यापन किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर अनेकों बार विभिन्न माध्यम से आवेदन ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है किंतु उस पर आज तक कोई अमल नहीं हो पाया है हर बार जिम्मेदारों के द्वारा यह सड़क बनाने का आश्वासन दे दिया जाता है। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही है कि 100 मीटर सड़क का निर्माण करवा कर नाली का निर्माण करवाया जाये ताकि पानी निकासी आसानी से हो सके। वही इस पानी में हो रही गंदगी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है नन्हे-नन्हे बच्चे पानी में से आना जाना करते हैं खेलने लग जाते हैं इस प्रकार से बहुत समस्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here