सब जूनियर बॉयज फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में १५ जुलाई से मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ एवं बालाघाट जिला फु टबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर बॉयज स्टेट फु टबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहले दिन पूर्व निर्धारित चार टीमों के मध्य दो मुकाबला करवाया गया। जिसमें पहला मैंच बालाघाट और मंडला के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के द्वारा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया परंतु बालाघाट शुरू से ही मंडला पर अपनी बढ़त बनाए रखा। ऐसे में मंडला की टीम बढ़ते स्कोर के दबाव में एक भी गोल कर नहीं पाया। वहीं बालाघाट के द्वारा निर्धारित समय में १० गोल मार कर विजय श्री हासिल कर ली। तत्पश्चात दूसरा मैच प्रारंभ किया गया यह मैच सिंगरौली और बैतूल के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जहां निर्धारित समय में सिंगरौली के द्वारा चार गोल किए गए तो वहीं बैतूल एक भी गोल करने में सफ ल नहीं हो पाया जिसे सिंगरौली के द्वारा जीत लिया गया। यह दोनों मैच काफ ी आकर्षक रहा जहां राह चलते लोगों के द्वारा रुक कर पूरे मैच का आनंद लिया जाता रहा। विदित हो की अंडर १४ सब जूनियर बॉयज इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का ६ दिवसीय आयोजन प्रारंभ हो गया हैं। संपूर्ण प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर खेली जाएगी जिसमे रानी अवंती बाई स्टेडियम वारासिवनी में किया गया। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के ६जिलों की टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इसमें लीग के दूसरे दिन १६ जुलाई को बालाघाट सिवनी एवं सिंगरौली छिंदवाड़ा, १७ जुलाई को मंडला सिवनी एवं छिंदवाडा बैतूल के मध्य मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद १९ जुलाई को ग्रुप ए ग्रुप बी का सेमीफ ाइनल एवं २० जुलाई को फ ाइनल खेला जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक गौरव सिंह पारधी ने बताया कि यह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जो वारासिवनी में कराया जा रहा है। जिसमें से चयनित खिलाडिय़ों को नेशनल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसमें चयनित खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस अवसर पर मैच कमिश्नर शाहरुख कुरैशी, मुकेश तेलासे ,नवीन अजल सिंह ठाकुर ,शिवानंद नैनपुर, दिलीप वासनिक ,आशीष राठौर, शैलेंद्र पारधी, देवेंद्र चौधरी ,गणेश ठाकुर ,संदीप भगत, कीर्ति बोपचे, गौरव पांचे एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here