विजयनगर थाना पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक ज्वेलर को लूटने का षड्यंत्र रच रहे थे। आरोपितों से हथियार मिले हैं। गिरोह में शामिल तीन बदमाश ‘गे” पार्टी के सदस्य है। आरोपित समलैंगिक एप पर युवकों से दोस्ती कर लूटपाट करते हैं।
टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम गोलू पुत्र बालकिशन टिटोरिया निवासी मालवीय नगर, सचिन पुत्र राजेश कुशवाह निवासी अनिल नगर, अंशुल पुत्र सुरेश बुंदेला निवासी सोलंकी नगर, बिट्टू उर्फ अंकित पुत्र रामबाबू निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी, यश उर्फ नन्नाू पुत्र कल्याणसिंह बुंदेला निवासी श्यामनगर एनएक्स, अखिल पुत्र अनिल कतिया निवासी बापू गांधीनगर और शोभित पुत्र सुरेश शर्मा निवासी स्कीम नंबर-114 है। आरोपित कस्तूरी सभागृह के पीछे स्कीम नंबर-54 स्थित शुभम ज्वेलर में डकैती डालने का षड्यंत्र रच रहे थे। आरोपितों से चाकू, रॉड, डंडे सहित अन्य प्रकार के औजार मिले है।
समलैंगिक एप पर दोस्ती कर लूटना कबूला
पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल आरोपित गोलू, सचिन और अंशुल ने पिछले दिनों मालवीय नगर निवासी एक युवक को रिंग रोड़ पर लूट लिया था। आरोपित समलैंकिग एप ग्राइंडर पर युवाओं से दोस्ती करते थे। अश्लील चेटिंग कर उन्हें जाल में फंसा लेते थे। बाद में मिलने बुलाकर लूट लेते थे। पीिडत युवक के साथ भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। आरोपितों ने उससे चेन, मोबाइल और पर्स लूट लिया था। मौके पर एफआरवी की टीम पहुंच गई और तीनों को पकड़ लिया। फरियादी को लूटा गया सामान मिल गया और बदनामी के डर से उसने रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई। टीआइ के मुताबिक आरोपितों के मोबाइल में करीब 150 पुरुषों का डेटा मिला है। जिसमें वह पुरुषों से चेटिंग करता था।