सरकार का नया नियम, Phone टैपिंग हो गई आसान

0

मोबाइल फोन टैप करना पहले से आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने एक नया टेलिकम्यूनिकेशन रूल 2024 जारी किया है, जो कानून प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों को किसी खास वजह से मोबाइल मैसेज को इंटरसेप्ट करने की इजाजत देता है। नए नियम के सुरक्षा एजेंसियां 6 माह तक किसी व्यक्ति के मोबाइल मैसेज को टैप कर सकती हैं। यह नियम कॉल इंटरसेप्ट नियम जैसे हैं।

कौन दे सकता है मैसेज टैप करने के आदेश

नए नियम के तहत मोबाइल मैसेज को टैप करने का आदेश केंद्रीय स्तर पर होम सेक्रेट्री और राज्य सरकार के चीफ सेकेट्री दे सकते हैं। साथ ही आपातकालीन मामलों में राज्य सरकार के आईजी और उससे हायर रैंक के अधिकारी मोबाइल टैप की इजाजत दे सकते हैं।


कब तक मैसेज किये जा सकते हैं टैप

सरकार के 6 दिसंबर के नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर आपात स्थिति में जारी किये गये मोबाइल टैप के आदेश को 7 दिनों के अंदर संबंधित अथॉरिटी की तरफ से कंफर्म नहीं किया जाता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टैप किये गये मैसेज को किसी भी हालात में कहीं भी इस्तेमाल नहीं किये जाएंगे। साथ ही टैप किये गये मैसेज की कॉपी को 2 दिनों के अंदर नष्ट करना अनिवार्य होगा।


प्राइवेसी के मुद्दे पर शुरू हो सकती है बहस

मोबाइल मैसेज को टैप करने के नए नियम से प्राइवेसी की बहस शुरू हो सकती है, क्योंकि टैप किये गये मैसेज के गलत इस्तेमाल की संभावना बढ़ जाती है। इससे पहले भी कई एजेंसियों की ओर से गलत तरीके से इंटरसेप्शन के मामले देखने को मिले हैं। एजेंसी किसी व्यक्ति के संदेशों को ज्यादा से ज्यादा 6 माह तक इंटरसेप्ट कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here