सरकार के खिलाफ लामबंद हुए ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ

0

वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगे पूरी ना होने से ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ प्रदेश सरकार से खासा नाराज हैं ।जहां कई बार आवेदन निवेदन करने के बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिस पर ऐतरज जताते हुए ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ ने भोपाल में जन आक्रोश रैली का आयोजन कर प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है जिसको लेकर रविवार को नगर के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे कर्मचारी लामबंद हुए जिन्होंने वर्षो से लंबित अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए आगामी समय मे भोपाल में जन आक्रोश रैली की रूपरेखा बनाई गई है।

तो भोपाल में करेंगे प्रदर्शन- शर्मा
आयोजित इस बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ संरक्षक वाशुदेव शर्मा ने बताया कि लंबे समय से न्युनतम मानदेय व पद बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसको लेकर पदाधिकारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्रदेश सरकार में क्लास 3, क्लास 4 कर्मचारियों के सरकारी पद खत्म कर दिए गए हैं। वही इन पदों पर जो वर्षों से काम कर रहे हैं उन्हें 2000 से लेकर 5000 रु तक का मानदेय दिया जा रहा है ।जो काफी कम है। कम वेतन देकर तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। काफी कम मानदेय में घर चलना मुश्किल हो रहा है। यह परंपरा ग्राम पंचायत से शुरू होकर वल्लभ भवन तक बनी हुई है जहां के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को काफी कम वेतन दिया जा रहा है हम पद बहाली व न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं ।लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार ने न्यूनतम वेतन का नियम बनाया है लेकिन मध्य प्रदेश में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ही न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। चाहे वह पंचायत का चौकीदार हो, चाहे पंचायत के पंप ऑपरेटर हो लेखपाल हो या सफाई कर्मी हो या फिर अंशकालीन कर्मचारी क्यों ना हो इन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते कर्मचारी काफी नाराज हैं और अपनी वर्षों से लंबीत मांगों को लेकर संघ के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बैठकों का आयोजन का ठोस रणनीति बना रहे हैं। जल्द ही अन्य जिलों में बैठकों का आयोजन कर भोपाल में जन आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जहां अपनी इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here