वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी सरपंच संघ के द्वारा जनपद पंचायत से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे । जहां अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत नरोड़ी सरपंच श्रीमती रेखा राणा के साथ ग्रामीण के द्वारा अभद्रता कर झूठे केस में फ साने की धमकी देने वाले पर कार्यवाही करने मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखित हैं की ग्राम सरपंच श्रीमती रेखा मुन्ना लाल राणा को ग्राम के असामाजिक तत्वों के द्वारा महिला सरपंच ग्राम की प्रथम नागरिक को बलात्कार करने की धमकी, जातिसूचक नागरिक गाली गलौच व झूठे केस में फं साने की धमकी दी गई। जिससे समस्त महिला सरपंचों की भावना आहत हुई है। हमारी मांग हैं की दोषी व्यक्ति पर कठोर से कठौर कार्यवाही करने की मांग की हैं।