सरसवार ने आयोग अध्यक्ष बिसेन पर किया पलटवार

0

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे हैं। जहां पिछले कुछ दिनों से तेज हुई जुबानी जंग के बीच शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही बताया तो वही उन्हें देश से बाहर निकाल देने की बात कही थी।जहां विधायक के इस बयान पर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार ने बड़ा पलटवार किया है। जिन्होंने विधायक बिसेन को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो वे राहुल गांधी को देश से बाहर निकाल कर दिखाएं। यही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि विधायक बिसेन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जिनकी(राहुल गांधी) दादी पिता ने इस देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी।
उनके लिए विधायक ने गलत बयान बाजी की है।जबकि राहुल गांधी के बारे में ऐसा बोलने की हिम्मत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह में भी नहीं है।
Byte सम्राट सरसवार, अध्यक्ष (जिला पंचायत)
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर दिए गए इस बयान पर विधायक बिसेन के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने और स्व. राणा हनुमान सिंह के ऊपर पूर्व में दिए गए बयान पर मानहानि का दावा भी किए जाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here